WELCOME
टी० आर० एम० पी० बी० ए० एस० इंटर कॉलेज
तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० इंटर कॉलेज, मोदीनगर की स्थापना, सेठ श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी ने सन् 1960 में की थी । मूल रूप से यह संस्था तुलसी राम माहेश्वरी परम ब्रह्म एंग्लो संस्कृत विद्यालय के नाम से जानी जाती थी, जो कि बाद में, तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० इंटर कॉलेज के नाम से क्षेत्र में विख्यात हुई | सेठ श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी का जन्म सन् 12–10-1921 को हुआ था एवं सन् 17-03-1985 को ब्रह्मलीन हो गए |
तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० इंटर कॉलेज, मोदीनगर, गाज़ियाबाद (ऊ०प्र०) का मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है। विद्यालय को जू० हाई स्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् , प्रयागराज द्वारा 1963 में मिली । विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता दिनाँक- 07-10-1966 को प्राप्त हुई एवं इंटरमीडिएट की मान्यता दिनाँक – 14-02-1972 को प्राप्त हुई |
























